मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत शहर के छह तालाबों के जीर्णोद्धार व पुनर्विकास की तैयारी है। इसपर करीब 13.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। खासकर तीन तालाबों को नया जीवन मिलेगा। इसको लेकर नगर निगम ने नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिख कर प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही राशि आवंटन की मांग की है। प्रोजेक्ट के तहत तीनपोखरिया के विलुप्त हो चुके दूसरे पोखर को दो करोड़ से जीर्णोद्धार कर घाट बनाया जाना है। वार्ड एक के श्रीराम नगर कॉलोनी में मृतप्राय दो पोखरों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण पर करीब चार करोड़ खर्च होंगे। सबसे अधिक बहलखाना पोखर के जीर्णोद्धार व घाट निर्माण का बजट 3.33 करोड़ रखा गया है। विवि पोखर और आरडीएस कॉलेज पोखर के जीर्णोद्धार के साथ ही दोनों जगहों पर घाट बनाए जाएंगे। विवि पोखर पर करीब तीन क...