बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच,संवाददाता। जिले की छह तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। मिहींपुरवा तहसील में सीडीओ मुकेश चंद्र ने समस्याएं सुनकर निस्तारित किया। कहा कि अवशेष समस्याओं को निस्तारण मौके पर जाकर संबंधित विभाग के अधिकारी करें। खानापूर्ति करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 166 मामले सामने आए, जिनमें 24 मामलों का ही अधिकारी मौके पर निस्तारण करने में सफल हो पाए। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाएं। कहा कि उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित भी करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 28 आवेदन पत्रों में से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं क...