लखीसराय, सितम्बर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । अगस्त महीने में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आधा दर्जन डेंगू पीड़ित मरीज की पुष्टि के बाद सदर अस्पताल में एहतियात के तौर पर 14 बेड का डेडीकेटेड डेंगू वार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें मेडिकेटेड मच्छरदानी की अनिवार्यता के साथ डेंगू बीमारी के इलाज में उपयोग होने वाले इमरजेंसी दवा एवं विशेष रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से डेंगू पीड़ित मरीज के इलाज के लिए विशेष डेडीकेटेड वार्ड बनाने का निर्देश मिला है। हालांकि वार्ड में बेड की संख्या के बारे में कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। पूर्व से विशेष परिस्थिति में अलग-अलग संक्रमण पीड़ित मरीज के इलाज के लिए सुरक्षित डेडीकेटेड वार्ड को डेंगू पीड़ित के इलाज के लि...