संतकबीरनगर, जून 15 -- नन्दौर, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल विद्युत डिवीजन की छह टीमों ने अधीक्षण अभियंता के साथ एक्सईएन के नेतृत्व में शनिवार को नंदौर क्षेत्र में ताबड़तोड़ सघन जांच अभियान चलाया। अभियान में अधिक लाइन हानियों वाले जगहों को शमिल किया गया। इस दौरान 310 परिसरों की जांच की गई। इस दौरान बिजली करते चोरी पाए जाने पर दो पर केस दर्ज कराया गया। वहीं 2 लाख 35 हजार रुपये की वसूली गई। साथ ही 27 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। अधीक्षण अभियंता संजय सिंह व अधिशाषी अभियंता पीके गुप्ता के साथ एसडीओ आशीष मिश्रा,सर्वेश यादव, अभय सिंह, जेई मनोज श्रीवास्तव, गणेश मिश्रा, अशोक मिश्र, प्रिंस कुमार, धनन्जय सिंह व इंद्रेश गुप्ता की बनाई गई छह टीमों के साथ विजिलेंस के जेई विक्रांत सिंह की टीम ने क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर जांच किया। जांच के बारे में एक...