भदोही, अक्टूबर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। झोलाछाप चिकित्सकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सख्ती बढ़ती जा रही है। पूर्व में मिली शिकायत के बाद जांच में दोषी मिलने पर छह झोलाछाप डॉक्टरों पर केस दर्जकर लिया गया है जबकि चार अस्पतालों को सीज किया गया है। वहीं 18 अस्पताल संचालकों को चेतावनी एक्ट की नोटिस जारी की गई है। मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही और उत्पीड़न की शिकायत मिली तो मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से फर्जी चिकित्सकों की बेचैनी बढ़ गई है। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि दो दिन पहले सर्रोई स्थित एक फर्जी चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए अस्पताल को सीज किया गया था। अभोली, भदोही, औराई और सुरियावां समेत विभिन्न स्थलों पर फर्जी क्लीनिक चला रहे कुल छह झोलाछाप डॉक्टरों पर केस दर्ज करा दिय...