रांची, फरवरी 24 -- रांची। श्रीशिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) की ओर से शिवरात्रि पर बुधवार को छह भव्य व आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। समिति के नरेश पपनेजा ने बताया कि एक ट्रेलर में चार अघोरी और जिंदा सांप तथा अन्य वाहनों में शंकर-पार्वती के रूप में कलाकार नृत्य करते हुए चलेंगे। इसके अलावा राधाकृष्ण का जीवंत स्वरूप, मां काली का तांडव और बाहुबली बजरंगबली दो वानर के साथ नजर आएंगे। शिव बारात में ढोल, नगाड़ा तथा ताशा पार्टी भी शामिल होगी। झांकियों का निर्माण हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में कराया जा रहा है। झांकियों के निर्माण के किए कानपुर और इलाहाबाद के 17 विशिष्ट कारीगर बुलाए गए हैं। समिति के मुख्य संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि शिव बारात 26 फरवरी को पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से आरती के बाद निकलेगी। वह...