कुशीनगर, फरवरी 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता जनपद में होने वाले आम चुनावों की तरह आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षा जिले को जोन और सेक्टर में बांट कर आयोजित की जायेगी। जिले के सभी एसडीएम को संबंधित तहसील को जोन बना कर जोनल मजिस्ट्रेट व सात से दस परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एक सेक्टर बना कर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा परीक्षा की शुचिता के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट, एक केंद्र व्यवस्थापक व एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले में 22 राजकीय, 55 वित्तपोषित और 284 स्ववित्तपोषित समेत कुल 361 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इसमें वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल में 59,762 तथा इंटरमीडिएट में 53,490 को मिलाकर कुल 1,13,252 छात्र-छात्रा...