मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में रविवार को महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस कार्यालय में हुई। इस दौरान ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 80 पारिवारिक मामले आए। जिसमें ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के प्रयास से 22 मामलों का निस्तारण किया गया। वहीं छह जोड़े साथ रहने को राजी हो गए। तीन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। अन्य मामलों के निस्तारण के लिए अगली तारीख दी गई। बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दुबे, मौलवी अरशद, शाहिद पैरिस, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मंजू सिंह, समरजीत यादव, पूनम पाल, राजलक्ष्मी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...