मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यात्रियों की मांग पर समस्तीपुर रेलमंडल ने सद्भावना, लिच्छवी, सरयु यमुना, शहीद एक्सप्रेस, जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव स्थल में वृद्धि की है। आनंद विहार-रक्सौल 14018/17 सद्भावना एक्सप्रेस सात अगस्त से रुन्नी सैदपुर, बैरगनियां व घोड़ासहन स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में भी यह ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी। पूमरे के सीपीआरओ ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि 14005/06 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस छह अगस्त से रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रुकेगी। 14649/50 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस आठ अगस्त पंडौल और 14673/74 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस छह अस्स्त से पंडौल में रुकेगी। 13225/26 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पंडौल स्टेशन पर 06 अगस्त से ठहराव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...