प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। मुक्त विवि परीक्षा इस बार पूरे प्रदेश में 6 जिला एवं केंद्रीय कारागारों नैनी, प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली और फतेहगढ़, फर्रुखाबाद केंद्रीय कारागार में जेल बंदियों को परीक्षा दिलाई जाएगी। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत परीक्षा कक्ष के अंदर केंद्र प्रभारी के अतिरिक्त अन्य सभी का मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार सहित प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं कानून व...