रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को सम्मानित अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी छह जुलाई को भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण समारोह रामगढ़ के किसी प्रतिष्ठित सभागार में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय सांसद और विधायक समेत कई गण्यमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष राम प्रवेश गुप्ता ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्य शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में लग जाए। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शहर के समाजसेवी संगठन और समाजसेवियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। ...