काशीपुर, जून 30 -- काशीपुर। मोहर्रम के ताजियों का जुलूस छह जुलाई को निकाला जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर मोहर्रम कमेटी सीरते हुसैन की बैठक सोमवार को मोहल्ला अल्ली खां स्थित इमामबाड़े में हुई। कमेटी के संरक्षक के पद पर कमर नईम सिद्दीकी (एडवोकेट) को चुना गया। कमेटी के अध्यक्ष इनआम हुसैन एडवोकेट ने मोहर्रम के जलूस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहर्रम की सातवीं के अलम तीन जुलाई को निकाला जाएगा। अल्ली खां चौक पर मेहंदी का मिलाप होगा। चांद की 10 तारीख छह जुलाई को मोहर्रम बासफोड़ान पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर जामा मस्जिद खत्री सभा, पंजाबी सराय चौक, अल्ली खां चौक होते हुए करबला शरीफ पहुंचेगा। उधर, विजय नगर कटोराताल, काजीबाग, खालसा, मुंशीराम चौराहे होते हुए जुलूस करबला शरीफ पर पहुंचकर समाप्त होगा। बैठक में इनआम हुसैन एडवोकेट, कमर नईम ए...