पटना, जुलाई 31 -- राज्य के छह जिलों में व्यापाक स्तर पर पत्थर (गिट्टी) खनन की तैयारी है। इन छह जिलों गया जी, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, बांका और कैमूर के करीब 41 ब्लॉक से पत्थर खनन होगा। इसको लेकर खान एवं भूतत्व विभाग ने संबंधित जिलों के डीएम से डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट (डीएसआर) तलब की है। डीएसआर से संबंधित क्षेत्रों में पत्थर खनन करने पर उसकी मात्रा, मुख्य मार्ग तक पहुंचने का रूट, बिक्री से मिलने वाले राजस्व आदि की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। साथ ही संबंधित क्षेत्र के ऐतिहासिक, पौराणिक और पर्यावरणीय महत्व का भी पता चलेगा। सकारात्मक रिपोर्ट मिलने पर खान एवं भूतत्व विभाग राज्य सरकार से अनुमति लेकर पत्थर खनन का काम शुरू कर देगा। इससे पत्थर के लिए बिहार की दूसरे राज्यों पर निर्भरता घटेगी, साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। विभाग के मुताबिक फिलहा...