अररिया, मई 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर अर्थात टीबीटी मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अररिया जिला के 14 नवाचारी शिक्षक व शिक्षका सोमवार को सम्मानित होंगे। यह सम्मान समारोह माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज में आयोजित होगी। बिहार के छह जिलों के चयनित शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। अररिया जिला से चयनित शिक्षकों में संगीता कुमारी मध्य विद्यालय कौआकोह सिकटी, स्मिता कुमारी मध्य विद्यालय रामनगर सिकटी, सविता कुमारी मध्य विद्यालय बेलबाड़ी सिकटी, सुषमा कुमारी मध्य विद्यालय बेलबाड़ी सिकटी, बबीता कुमारी मध्य विद्यालय गोढ़ी टोला तीरा सिकटी, अर्चना कुमारी मध्य विद्यालय जमुआ अररिया, शगुफा मध्य विद्यालय भरगामा, नीतू कुमारी मध्य विद्यालय कुम्हिया पलासी, रीता कुम...