नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ सहित छह जिलों के लगभग एक हजार किसानों ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत की। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हुई इस महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल हुए। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 14 जनवरी तक का समय दिया है। समाधान न होने पर 22 जनवरी को लखनऊ कूच करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा के किसान जीरो प्वाइंट पर सुबह 10 बजे से इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। भाकियू कार्यकर्ता और किसान कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे। इस दौरान एहतियात के तौर पर महापंचायत स्थल और उसके आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। लग...