गुड़गांव, अप्रैल 8 -- गुरुग्राम। देशभर में आठ करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी करने वाले छह जालसाजों को साइबर थाना पुलिस ने फरवरी माह में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तेज प्रकाश निवासी धौर मौई जिला भरतपुर (राजस्थान), तौफिक निवासी नाहडा जिला नूंह, दीपक गुडानिया निवासी दौलतपुर जिला गंगानगर (राजस्थान), आरोपी विकास निवासी लोको कॉलोनी जिला जींद विक्रम सिंह व राजेश शर्मा के रूप में हुई। गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पांच मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड को बरामद किया गया। जालसाजों से मिले फोन और सिम कार्ड को इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग आठ करोड 26 लाख रुपयों की ठगी की। आरोपियों के खिलाफ देशभर में एक 923 शिकायतें और 78 अ...