बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित विमर्श कक्ष में शुक्रवार को बखरी एवं चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग के स्पष्ट निर्देश के आलोक में निर्वाचन सूची में दर्ज निर्वाचकों की धुंधली, आयामी रहित तथा गैर-मानवीय तस्वीरों का सत्यापन कर उन्हें हटाना अनिवार्य है। इसके साथ ही मतदाता सूची में तार्किक त्रुटियों को भी समयबद्ध तरीके से सुधारना है। इस कार्य के लिए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर संयुक्त रूप से प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का गहन अवलोकन करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पष्ट तस्वीरों के स्थान पर रंगीन एवं स्पष्ट तस्वीर प्राप्त कर संबंधित एप ...