गंगापार, अक्टूबर 26 -- तहसील के लेखपाल संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद छोड़ अन्य सभी पद पर निर्वाचन हुआ पर अध्यक्ष पद पर आमने सामने की टक्कर में दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत हासिल हुए। संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर दोनों को छह-छह माह इस पद पर रहने के निर्देश हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की शाखा फूलपुर के द्विवार्षिक चुनाव के लिए रविवार को तहसील के सभागार में चुनाव प्रकिया का आयोजन किया गया। चुनाव अधिकारी अवनीश पाण्डेय व सहायक चुनाव अधिकारी राजकुमार पाण्डेय की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो.ताहिर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना यादव, मंत्री आनंद प्रकाश, उपमंत्री ममता पटेल, कोषाध्यक्ष विनय कुमार मौर्या, आय व्यय निरीक्षक ज्ञान चंद्र यादव तो निर्विरोध निर्वाचित हुए लेकिन अध्यक्ष पद पर दो ...