मुरादाबाद, जून 20 -- तहसील बार एसोसिएशन वर्ष 2025-26 के चुनाव का फैसला बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कर दिया गया है। प्रदीप कुमार और प्रमोद कुमार के बराबर मत होने की वजह अब दोनों को छह- छह महीने अध्यक्ष पद संभालने के निर्णय को हरी झंडी दी है। बार काउंसिल के फैसले के बाद पहले 6 महीने प्रदीप कुमार तहसील बार एसोसिएशन कांठ के अध्यक्ष होंगे और अगले 6 महीने प्रमोद कुमार तहसील बार एसोसिएशन कांठ के अध्यक्ष रहेंगे। 12 जून को तहसील बार एसोसिएशन कांठ वर्ष 2025/26 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव समिति के तत्वावधान में चुनाव कराए गए थे,जिसमें चुनाव में प्रदीप कुमार और प्रमोद कुमार अध्यक्ष पद के दावेदार मतगणना के दौरान दोनों के 55 55 मत होने के कारण निर्णय नहीं हो पाया था, मामला बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष तक पहुंच गया, जिस पर 20 जून...