अयोध्या, अगस्त 9 -- अयोध्या संवाददाता। जनपदीय स्थापना बोर्ड में लिए गए निर्णय के बाद जनपद के छह चौकी प्रभारियों का प्रभार छिन गया है। ताजा फेरबदल में कुल 18 उपनिरीक्षकों की तैनाती प्रभावित हुई है। कुछ दिन पूर्व विभागीय कार्रवाई के चलते खाली फतेहगंज पुलिस चौकी समेत शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र में तीन पुलिस चौकियों पर नए चेहरे को तैनाती दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नगर कोतवाली के अलीगढ़ पुलिस चौकी पर प्रभारी के रूप में तैनात उपनिरीक्षक विकास गुप्ता को चौकी प्रभारी फतेहगंज,नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राणा दिग्विजय सिंह को चौकी प्रभारी अलीगढ,बीकापुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सत्यम अग्रवाल को चौकी प्रभारी हवाई पट्टी बनाया गया है। वहीं रौनाही थाने में तैनात उपनिरीक्षक युवराज सिंह को चौकी प्रभ...