गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती में वर्ष 2025-26 में भी मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित हो गया है। यह प्रशिक्षण छह चरणों में 09 सितंबर से फरवरी 2026 के बीच आयोजित होगा। प्रत्येक प्रशिक्षण चरण तीन दिवसीय होगा, जिसमें सीमित संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे। सितंबर से फरवरी तक छह चरणों में प्रशिक्षण शिविर संचालित होगा। 09 सितंबर से 11 सितंबर तक पहला, 08 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक दूसरा, तीसरा चरण 12 नवंबर से 14 नवंबर तक, चौथा चरण 04 दिसंबर से 06 दिसंबर तक, पांचवां चरण 15 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक चलेगा। इसके अलावा छठा चरण 03 फरवरी 2026 से 05 फरवरी तक संचालित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...