लखनऊ, अप्रैल 9 -- -नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी, प्रदेश के अन्य शहरों के लिए मिसाल बनेगी परियोजना -इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस, शहर के सभी पुलिस थाने, सीसीटीवी सिस्टम व ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली भी इससे जुड़ेंगे -208.47 करोड़ रुपये होंगे परियोजना पर खर्च, शहर के प्रबंधन तंत्र को मजबूती देने के लिए अत्याधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी होगा लागू -प्रक्रिया पूरी होने पर महिलाओं समेत शहर के समस्त नागरिकों की सुरक्षा प्रणाली को और प्रभावी बनाने में मिलेगा बल लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को मिशन मानकर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। परियोजना को शहर में लागू करने के लिए मुख्यतः 6 चरणों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, जिसके लिए 208.4...