अमरोहा, मई 9 -- चोरों ने बुधवार रात छह घरों से हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह उठे लोगों को घरों में चोरी की घटना की जानकारी हुई। तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर के नवादा रोड सुल्ता नगर मोहल्ला निवासी दयावती व उनका पोता कृष्णा व एक रिश्तेदार घर में सो रहे थे। रात को किसी समय चोर घर में घुसे व पांच हजार रुपये एवं एक मोबाइल चोरी करके ले गए। इसके बाद चोरों ने मूलचंद सिंह के घर को निशाना बनाया। ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने जरूरत का सामान चोरी कर लिया। वहीं तीसरा घर बब्लू का रहा, यहां से चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व दस हजार रुपये चोरी कर लिए। विजयपाल सिंह घर का ताला लगाकर परिवार के साथ शादी में गए थे। ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे व पांच हजार रुपये व कपड़े चोरी करके ले गए। लीला के पति टिंकू का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लीला ...