समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- पूसा। पूसा के मलिकौर गांव में एक ही रात में छह घरों में हजारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष ने पूसा थाना को आवेदन दिया है। पुलिस के अनुसार गांव के आनंद कुमार राय, सुरेश चन्द्र राय, अवधेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार दास एवं संजीव कुमार ने आवेदन दिया है। जिसमें बीते 30 अगस्त की रात चोरी की घटना को अंजाम देने की जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूसा के धोवगामा शेखोपुर गांव से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...