प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। नए पुल से शनिवार को एक युवक और युवती यमुना में कूछ गए थे। जल पुलिस और गोताखोरों ने दूसरे दिन रविवार को भी दस किलोमीटर के दायरे में यमुना में तलाश की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। युवती की पहचान उसके बैग से मिले हाईस्कूल के प्रमाण पत्र से हो गई थी जबकि युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला। रविवार को जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों के साथ गोतोखोरों ने सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक और फिर शाम को चार बजे से छह बजे तक तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली है। टीम ने छतनाग, अरैल, संगम समेत अन्य इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन दोनों नहीं मिले है। कीडगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि रविवार को भी सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली है। उम्मीद है कि दोनों जल्द ही मिल जाएंगे। वहीं, युवती के पिता ...