मैनपुरी, दिसम्बर 14 -- साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को गुमराह करके आए दिन ठगी की जा रही है। जनपद पुलिस और साइबर सेल ठगी से बचने के उपाय बता रही है, लोगों को जागरुक किया जा रहा है। फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से दस लाख रुपये से अधिक की धनराशि निकाल ली। शिकायत हुई तो महज छह घंटे में ही पुलिस ने एक्शन लिया और निकाली गई पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस दिला दी। कस्बा करहल के मोहल्ला बिरतियान निवासी पवन कुमार पुत्र रमेश चंद्र ने 13 दिसंबर को थाने जाकर शिकायत की कि उसके साथ साइबर धोखाधड़ी हो गई है। साइबर ठगों ने उसके खाते से 1049750 रुपये निकाल लिए हैं। इस घटना की उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवा दी। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल एक्टिव हो गया और कार्रवाई करते हुए बैन...