पीलीभीत, जुलाई 8 -- शहर में एकता नगर में कई घंटे गुल रही बिजली की मरम्मत कर नई डाली गई केबिल छह घंटा भी नहीं चली। जोरदार धमाकों के साथ आतिशबाजी जैसी रोशनी के साथ एकता नगर में नई केबिल जल गई। इस पर मोहल्ले वालों ने इसकी दोयम क्वालिटी का आरेाप लगाया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अधिक लोड होने की वजह से केबिल फुंक गई। पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली की समस्या से गांधी स्टेडियम पर एकता नगर कॉलोनी के लोग प्रभावित है। यहां शक्ति रसोई के पास रविवार को गई बिजली सोमवार को अपराहन में तीन बजे आई। बताया गया कि यहां नई केबिल डाल दी गई है। तब मोहल्लें वालों को राहत मिली। इसके बाद चंद घंटे ही गुजरे थे कि रात में नौ बजे नईडाली गई केबिल धू धू कर आग की लपटों के साथ जलने लगी। आलम ऐसा कि जोरदार आतिशबाजी की सरीखे धमाकें हुए। अफरातफ...