सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गर्मी में तापमान के बढ़ने के साथ ही कई लोगों को सांस संबंधी परेशानी भी बढ़ने लगी है। सबसे अधिक परेशानी अस्थमा और सांस संबंधी पुराने रोगियों को है। वहीं, कई मरीज नए भी हैं, जिन्हें सांस की बीमारी परेशान कर रही है। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी इस तरह के मरीजों को देखा जा रहा है। अधिकतर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं जबकि कई गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा रहा है। मिले एक आंकड़े के अनुसार शनिवार को इमरजेंसी वार्ड में बीते छह घंटे में सांस से जुड़े छह रोगियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बताया गया कि सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक इमरजेंसी वार्ड में सभी तरह के कुल 59 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। कुल मरीजों के दस फीसदी को सांस संबंधी रोग था। इनमें से अधिकत स...