मेरठ, सितम्बर 27 -- थाना कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल लूटने की घटना का छह घंटे में ही खुलासा हो गया। शुक्रवार को लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटा मोबाइल, बाइक और तमंचा, कारतूस बरामद किया। उजैर पुत्र सईद अहमद निवासी सराय बहलीम चौपाल से हापुड़ अड्डे से शाहपीरगेट जाते समय बाइक सवार व्यक्ति ने मोबाइल लूट लिया था। थाना कोतवाली ने शिकायत दर्ज करते हुए छह घंटे में त्रिमूर्ति चौराहे से इमामबाड़े से खत्ता रोड को जाने वाली गली से बिलाल पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...