प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के लिए 17 अप्रैल को आयोजित परीक्षा की जारी उत्तरकुंजी में विसंगतियों के चलते दर्ज़ कराई गई आपत्तियों के साक्ष्य को लेकर अभ्यर्थी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर दोबारा ज्ञापन देने गए थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सुबह 11 से शाम पांच बजे तक छह घंटे आयोग के मुख्य द्वार पर बैठे रहे लेकिन कोई जिम्मेदार पदाधिकारी मिलने को तैयार नहीं हुआ। अंत में कार्यालय में ज्ञापन देकर लौट गए। अभ्यर्थियों ने इस मामले में अब हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...