हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ऊर्जा निगम के लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते काठगोदाम के कई क्षेत्रों में बुधवार को पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक न्यू आवास विकास कॉलोनी, एमआईटीआई, सेंट पॉल स्कूल, एलआईसी, हाईडिल गेट, सत्यार्थ होटल, जमरानी कॉलोनी, टेड़ी पुलिया, बेड़ीखत्ता, मल्ला प्लॉट और आंबेडकर पार्क के इलाकों में लोग बिजली संकट से जूझते रहे। तेज गर्मी में पंखे, कूलर और इंनवर्टर बंद होने से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। विद्युत वितरण खंड शहरी के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि कटौती की सूचना लोगों को पूर्व में ही दे दी गई थी। कटौती पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...