शामली, मई 3 -- शुक्रवार सुबह मौसम खराब होने से शहर की बिजली छह घंटे गुल रही। इससे शहर की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित रही। इसके अलावा जिला अस्पताल में मरीज भी हलकान रहे। इस कारण मरीजों की सीटी स्कैन,एक्सरे से लेकर अल्ट्रासांउड व खून जांच भी नहीं हो पायी। जिस कारण मरीजों को बिना जांच कराए अपने घरों को वापस लौटना पड़ा। शुक्रवार तड़के अचानक मौसम खराब होने के बाद आसमान से तेज हवाएं और बिजली गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई थी। जिसके बाद पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। तेज हवाओं के कारण आदर्शमंडी बिजली घर के कसेरवा क्षेत्र में कई पेड टूटकर विद्युत लाईन पर जा गिरे, जिससे शहरभर की बिजली बंद हो गई। वही नहर पटरी मार्ग पर विद्युत लाईन पर आकाशीय बिजली गिरने से जिला अस्पताल सहित उक्त आसपास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। दोपहर करीब 11 ब...