रिषिकेष, अगस्त 18 -- भारी बारिश के चलते पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी ऋषिकेश-गंगोत्री, बदरीनाथ दोनों हाईवे पर मलबा गिरता रहा। बदरीनाथ हाईवे पर छह घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया। उधर, नीलकंठ एवं गुजराडा मोटर मार्ग पर भी मलबा गिरने से दिक्कत आई। सोमवार को भी बरसाती बीन नदी उफनाने से चीला-हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा गिरने का सिलसिला दिनभर चला। सोमवार को कौड़ियाला, व्यासी और शिवपुरी के पास भी मलबा गिरता रहा। जबकि, मूल्यागांव के पास चट्टान टूटकर हाईवे पर गिर गई। जिससे हाईवे का एक छोर धंस गया है। हांलाकि, छह घंटे बाद बदरीनाथ हाईवे पर वाहन चलने शुरू हो गए, लेकिन इससे यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई। यही हाल गंगोत्री हाईवे का भी रहा...