वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में गुरुवार शाम सात बजे से रात एक बजे तक छह घंटे लगातार बारिश हुई। इससे रात में लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। मौसम का विभाग पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को जिले में भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूरब की ओर सक्रिय चक्रवात के पूर्वांचल में पहुंचने और पश्चिमी हवाओं की टकराहट से मानसून की द्रोणिका उत्तर की ओर खिसक गई है। इस कारण मानसूनी बादल देर रात तक बरसते रहे। लगातार बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। उधर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मकान की छतों पर डेरा जमाये लोग भी परेशान हो उठे। इससे पहले दोपहर में कहीं फुहारें पड़ीं तो कहीं हल्की बारिश हुई। कई इलाकों में धूप खिली रही। दोपहर 12 बजे के आसपास जंगमबाड़ी, गोदौलिया, चौक, पक...