बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। बरेली कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव देवमूर्ति ने सभी शिक्षकों को छह घंटे महाविद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए हैं। आने व जाने दोनों समय बायोमैट्रिक भी अनिवार्य की गई है। ऐसे में छह घंटे पूरा करने के लिए कई प्रोफेसर व शिक्षक सुबह आठ बजे ही महाविद्यालय पहुंचकर बायोमैट्रिक लगा रहे हैं, जबकि उनकी क्लास 10 बजे के बाद से हैं। इतना ही नहीं कई लोग सुबह बायोमैट्रिक लगाकर वापस चले जा रहे हैं और दोपहर बाद समय पूरा होने पर दोबारा आकर बायोमैट्रिक लगा रहे हैं। इस तरह की तमाम शिकायतें जब प्राचार्य प्रो. ओपी राय के पास पहुंची तो उन्होंने सोमवार को बायोमैट्रिक उपस्थिति औचक चेक कराई और महाविद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। प्राचार्य ने बताया कि उनके पास तमाम शिकायतें लगातार पहुंच रही थी, जिसके क्रम में सोमवार को उ...