जमशेदपुर, मई 5 -- छपरा थावे एक्सप्रेस रविवार को छह घंटे लेट से पहुंची। इससे यात्री भड़क उठे और स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मियों से मिलकर ट्रेन लेट होने पर आक्रोश जताया है। वहीं, ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। बताया जाता है कि छपरा-थावे एक्सप्रेस बिहार से लेट चल रही थी, लेकिन आसनसोल के बाद ट्रेन अधिक लेट हो गई। यात्रियों ने रेलवे के परिचालन सिस्टम पर सवाल उठाया है। इधर, सुबह में एर्नाकुलम एक्सप्रेस लेट होने के कारण जमशेदपुर समेत चाईबासा, घाटशिला व चाकुलिया दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों की टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस छूट गई। इससे स्टेशन पर हंगामे की स्थिति बन गई थी। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर अधीक्षक कार्यालय में एकत्र होकर आरक्षित टिकट पर बिहार के किसी अन्य ट्रेन पर चढ़ने का आदेश लिया। इससे कई यात्री आसनसोल एक्सप्रेस से दोपहर में रवाना हुए, ज...