भागलपुर, फरवरी 17 -- घोघा स्टेशन और लैलख-ममलखा हॉल्ट के बीच गोपालपुर रेलवे फाटक के समीप अंडरपास पुल को लेकर रविवार को छह घंटे तक मेगा ब्लॉक रहा। मेगा ब्लॉक सुबह 10 बजे पर लिया गया था, जो अपराह्न चार बजे तक रहा। ट्रेनों का परिचालन नहीं होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच घोघा स्टेशन के गोपालपुर फाटक के करीब 150 मीटर पहले रेलवे लाइन के नीचे खोदकर कंक्रीट से बने पुल को डालकर और रेलवे लाइन बिछाकर चालू किया गया। मेगा ब्लॉक की वजह से भागलपुर-साहिबगंज धूलियान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद रहा। रामपुर हाट, गया पैसेंजर दो घंटे विलंब से खुली। उक्त जानकारी कहलगांव रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...