मेरठ, जुलाई 9 -- मोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित कई कॉलोनियों में मंगलवार शाम से बिजली नहीं आने पर लोगों ने छठी वाहिनी पीएसी के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में रुड़की रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी के नाले के पास पांच कॉलोनी के लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि शीलकुंज, विवेक विहार, डोरली, कृष्णा नगर, कोनार्क कॉलोनी, परिवहन कॉलोनी, गोल्डन एवेन्यू फर्स्ट, गोल्डन एवेन्यू द्वितीय में शाम सात बजे से बिजली नहीं है। सोफीपुर बिजलीघर पर मौजूद रात के कर्मचारी सही जवाब नहीं दे रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन बिजली नहीं आई। सनराइज एनक्लेव निवासी नरेंद्र चौधरी ने बताया बिजली न आने से पानी की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। इन...