रिषिकेष, नवम्बर 18 -- ऋषिकेश में नई लाइनें बिछाने और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने वाले कार्य के चलते बिजली कटौती हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य कुछ और दिनों तक चलेगा, जिसके बाद बिजली की समस्या कम हो जाएगी। समस्या को दूर करने के लिए यूपीसीएल जल्द भूमिगत केबलिंग परियोजना भी शुरू करेगा। मंगलवार को प्रगति विहार,आशुतोषनगर समेत आधा दर्जन मोहल्लों में छह घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। ऋषिकेश में ऊर्जा निगम बीते एक सप्ताह से नई लाइनें बिछाने और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का काम कर रहा है। जिससे फिलहाल बिजली बाधित हो रही है। पुरानी लाइनों को बदलने के लिए भी मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं, जिसके कारण कटौती करनी पड़ रही है। मंगलवार को सुबह 11 बजे गुल बिजली की सप्लाई शाम पांच बजे हो पाई। विवाह सीजन के चलते इन दिनों बाजार में भी...