रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र में वार्ड 30 अंतर्गत रामगढ़ कॉलेज, पंचवटी अपार्टमेंट सहित आसपास क्षेत्रों में सड़क पर जल-जमाव से आमलोग परेशान थे। हल्की बारिश के दौरान ही सड़क पर नाली का पानी बहने लगता था। आसपास से गुजरने वाले राहगीरों को नाली का छिंटा पड़ रहा था। कई बार दुर्घटना की संभावना भी बन जाती थी। जिसकी जानकारी शनिवारी की सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन को दी गई। इस पर त्वरित कार्रवाई के तहत उन्होंने नगर परिषद से जेसीबी के साथ सफाई कर्मियों को शिकायत स्थन भेजा। इस दौरान नाली में जमे मिट्टी को निकाला गया। साथ ही पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई। समाधान होने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सह सचिव सह इंद्रपाल सिंह सैनी ने नगर प्रशासन का आभार जताया। कहा कि नगर परिषद ...