मैनपुरी, मार्च 11 -- गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही बिजली विभाग ने कटौती का खेल शुरू कर दिया है। बेहतर आपूर्ति के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट संसाधन जुटाने के नाम पर बिजली विभाग को दिया है। लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं। मंगलवार की सुबह 6 बजे बरनाहल में बिजली चली गई जो दोपहर 12 बजे आयी। करहल के मीरमुहाल गांव के निकट बक्सा खराब हो गया है, कटौती का ये कारण बताया गया। जनपद के अन्य स्थानों पर भी दिन-रात कटौती का खेल शुरू हो गया है। कस्बा बरनाहल में मंगलवार की सुबह बिजली चली गई। ये बिजली हर रोज दो घंटे के लिए जाती है। लेकिन जब 8 बजे तक बिजली नहीं आयी और पता किया गया तो बताया गया कि मीर मुहाल गांव के निकट केबल का अंडरग्राउंड बक्सा फट गया है। ये बक्सा लोड पड़ते ही अक्सर फट जाता है और घंटों बिजली गायब रहती है। बिजली गायब होने से हजारो...