गाज़ियाबाद, मई 17 -- मोदीनगर। फॉल्ट के चलते शुक्रवार रात को दस गांवों की बिजली आपूर्ति छह घंटे तक बाधित रही। इससे नाराज गांव खंजरपुर और गदानों के ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन पर हंगामा किया और फिर मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीस मिनट तक लोगों ने मार्ग जाम लगाया। बिजली आपूर्ति सुचारु होने पर ही ग्रामीण शांत हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव गदाना स्थित उपकेंद्र से गांव गदाना, खंजरपुर, गढ़ी, तिबड़ा, जहांगीरपुरपट्टी, मछरी के अलावा शास्त्रीनगर, भूपेंद्रपुरी और इंद्रापुरी कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति की जाती है। दावा है कि प्रत्येक दिन सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक और शाम में छह से लगातार बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन शुक्रवार को शाम छह बजे बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हुई तो ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर इसकी जानकारी ली ...