साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। साहिबगंज-बरहरवा व साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड में रविवार को छह घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहा। इसके चलते ट्रेन परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे के बाद भागलपुर की ओर जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं थी। यात्रियों को दिनभर प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतज़ार में रहना पड़ा। दरअसल, घोघा व लैलख ममलखा स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर आठ तथा करणपुरातो व महाराजपुर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 52 के बदले सबवे के निर्माण के लिए भागलपुर - साहिबगंज - बरहरवा रेलखंड में छह घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इससे सुबह दस बजे शाम चार बजे तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा। बाहर से आने वाले यात्री वापस घर लौटने के लिए परेशान रहे। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 73420 भाग...