फरीदाबाद, मई 30 -- फरीदाबाद। छह घंटे हुई बिजली की कटौती से परेशान लोगों ने बुधवार रात फतेहपुर बिल्लौच स्थित 66 केवी के सब-स्टेशन(बिजलीघर) हमला कर तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने कर्मचारियों को आरोपियों के चंगुल से बचाया। सदर बल्लभगढ़ थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार गांव फतेहपुर बिल्लौच में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) का गैस इंसुलेटेड 66 केवी (किलो वाट) का एक सब-स्टेशन (बिजलीघर) है। इस सब-स्टेशन से बल्लभगढ़ सदर थाना अंतर्गत गांव फतेहपुर बिल्लौच, लडौली आदि काफी संख्या में बिजली आपूर्ति की जाती है। साथ ही यहां से शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति होती है। सब-स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी मलखान सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बुधवार रात वह अपने साथी रोशन लाल आद...