गाज़ियाबाद, अगस्त 2 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में शनिवार को चार से छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। वसुंधरा सेक्टर-16, वैशाली, इंदिरापुरम, डीएलएफ कॉलोनी और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रिपिंग के चलते करीब चार से पांच घंटे तक कटौती हुई। वहीं, शालीमार गार्डन में लंबा कट लगने के कारण दिनभर लोगों को गर्मी और उमस में बिना बिजली रहना पड़ा। मानसून में बिजली की खपत कम होने के बाद भी लोगों को 24 घंटे आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बार-बार हो रही ट्रिपिंग और लंबे कट के चलते इनवर्टर भी जवाब दे गए। घरों में पंखे और कूलर बंद हो गए, जिससे उमस में रहना मुश्किल हो गया। इस दौरान बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद उमस हो जाती है और ऐसे में बिजली गुल होने से परेशानी ब...