बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने छह ग्राम पंचायत अधिकारियों को आरोप पत्र जारी किया है। आरोप पत्र में कहा गया कि यदि इसका समुचित जवाब नहीं दिया तो उनके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। विकास खंड सल्टौआ के राजेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, रुधौली के तीरथ प्रसाद, बहादुरपुर रवीप्रकाश पांडेय, विक्रमजोत के प्रेमप्रकाश पांडेय तथा बनकटी की ज्योति पटेल को दिए आरोप पत्र में डीपीआरओ ने कहा कि सीडीओ ने विभागीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वित्त आयोग की धनराशि व्यय नहीं होने के कारण सीएम डैसबोर्ड में जनपद की रैंक खराब हो रही है। इस पर डीएम व सीडीओ ने गहरा रोष व्यक्त किया है। इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। तीन दिन में स्पष्टीकरण भी नहीं दिया। इससे विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इसके चलते सभी सचिवों को जारी आरोप पत्र म...