बस्ती, अप्रैल 22 -- बस्ती। बस्ती सदर ब्लॉक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने डीएम को प्रार्थना-पत्र देकर कलस्टर के सचिव को हटाने की मांग की है। मंगलवार को ग्राम पंचायत जमराव, रक्शा, ओरई, भुवनी, नंदपुर और सुकरौली के प्रधान कलक्ट्रेट पहुंचे थे। डीएम को संबोधित पत्र प्रधानों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। पत्र में कहा कि सचिव पंचायत भवन पर नहीं आते हैं। संपर्क करने ब्लॉक पहुंचने पर भी समय से मुलाकात नहीं होती है। गांव का कोई भी व्यक्ति परिवार रजिस्टर की नकल लेने जाता है तो उसे दूसरे दिन बुलाया जाता है। मृतक प्रमाण-पत्र का आवेदन देने पर निर्धारित समय सीमा 21 दिन के पार हो जाती है। यदि प्रधान ग्राम पंचायत में कोई जरूरी काम कराना चाहे सचिव अपनी सहमति नहीं देते हैं। इसके चलते ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित है। सामुदायिक शौचालय के केय...