देवरिया, जुलाई 3 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। पिकअप से बिहार भेजे जा रहे छह गोवंश को पुलिस ने सल्लहपुर के समीप से बुधवार की रात की रात बरामद किया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। भटनी पुलिस सल्लहपुर के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक तेज गति से पिकअप आते हुए नजर आया। पुलिस ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो चालक तेजी से पिकअप लेकर भागने लगा। यह देख पुलिस ने सक्रियता दिखाई और पिकअप को रोक लिया और तलाशी ली। तलाशी में पिकअप से छह गोवंश बरामद किए गए। इसके बाद पिकअप में सवार दो तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया। जिसमें पंकज कुमार निवासी परसौनी व विकास कुमार निवासी पुरना छापर थाना भटनी शामिल हैं। इनके विरुद्ध भटनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...