जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर। गोपाल मैदान में खेले गए सुपर डिवीजन मुकाबले में क्लासिक एट और न्यू ब्वॉयज क्लब ने छह गोलों की जबरदस्त भिड़ंत में 3-3 की बराबरी पर रोमांचक ड्रॉ खेला। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच गोलों की होड़ लगी रही। क्लासिक एट के लिए बंटी मुखी ने दो बार गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन न्यू ब्वॉयज क्लब के सुकरा सरदार ने भी दो ताबड़तोड़ गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया।हाफ टाइम से ठीक पहले दोनों टीमों ने एक-एक गोल और जोड़ा, जिससे स्कोर 3-3 हो गया। दूसरे हाफ में हालांकि मौके कम बने, लेकिन खेल की तीव्रता बनी रही। दोनों टीमों को दो-दो पीले कार्ड मिले, लेकिन कोई भी निर्णायक बढ़त नहीं ले सका और अंत में अंक बांटे गए। ए डिवीजन - ग्रुप बी अंबे़डकर एफसी ने सरना डाट काम के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। हृषय कुमार पान ने ...