गोरखपुर, मार्च 18 -- गोलियों से छलनी बिहार के गोपालगंज निवासी युवक को गोरखपुर एम्स में नया जीवन मिला है। डॉक्टरों की टीम ने घंटों ऑपरेशन कर युवक की जान बचाई। ऑपरेशन के बाद भी 15 दिनों तक गहन निगरानी में रखा। युवक का गाल, नाक-कान, कंधे और हथेली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। घंटों सर्जरी के बाद युवक के चेहरे को दोबारा उसी तरह किया जा सका। एम्स के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज में शादी समारोह के दौरान पार्किंग विवाद में 32 वर्षीय युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। उसे छह गोलियां मारी गई थीं, लेकिन उसकी जान बच गई। हालांकि, गोली लगने से उसका ऊपरी और निचला जबड़ा, जीभ, गाल, नाक-कान, कंधे और हथेली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। गंभीर स्थिति में युवक को पहले गोपालगंज सदर अस्पताल फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर लाया गया। यह भी पढ़ें- VIP ...